Homeslider news,अपना मध्यप्रदेश,
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम घोषित, ग्वालियर की बेटी टीम में शामिल

महिला चयन समिति ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का एलान कर दिया है। भारत और श्रीलंका की महिला टीमों के बीच यह सीरीज 21 से 30 दिसंबर तक खेली जाएगी। वनडे विश्व कप में मिली खिताबी जीत के बाद भारतीय महिला टीम की यह पहली सीरीज होगी। इसके मुकाबले विशाखापत्तनम और तिरुवनंतपुरम में खेले जाएंगे। ये सीरीज अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारियों के लिए अहम है।ग्वालियर की बेटी वैष्णवी शर्मा को टीम शमिल किया है  . वैष्णवी का चयन होने से ग्वालियर  में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है .अंडर 19 में वैष्णवी ने अपना जलबा बिखेरा था .बतादें की वैष्णवी जानेमाने ज्योतिष डॉक्टर नरेंद्र शर्मा की बेटी हैं .

भारतीय टीम को दो नए चेहरों को मौका दिया गया है। गुनालन कमालिनी और वैष्णवी शर्मा को पहली बार भारतीय महिला टी20 टीम में जगह मिली है। कमालिनी और वैष्णवी राधा यादव और उमा छेत्री के स्थान पर टीम में शामिल की गई हैं। राधा और उमा महिला वनडे विश्व कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा थीं। टीम की कमान हरमनप्रीत कौर संभालेंगी और स्मृति मंधाना उपकप्तान होंगी।डब्ल्यूपीएल से ठीक पहले होगी सीरीज
भारतीय महिला टीम की विस्फोटक बल्लेबाज शेफाली वर्मा भी टीम का हिस्सा हैं जिन्होंने विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से ठीक पहले प्रतिका रावल की जगह ली थी। भारत और श्रीलंका के बीच पांच मैचों की ये सीरीज महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 सीजन से ठीक पहले आयोजित की गई है। डब्ल्यूपीएल के आगामी सत्र की शुरुआत नौ जनवरी से नवी मुंबई में होगी। भारत और श्रीलंका ने आखिरी बार टी20 मैच अक्तूबर 2024 में विश्व कप के दौरान खेला था। भारत और बांग्लादेश के बीच दिसंबर में सीमित ओवरों की सीरीज स्थगित कर दी गई थी जिसके बाद श्रीलंका के साथ द्विपक्षीय सीरीज का कार्यक्रम तय हुआ।
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, जेमिमा रॉड्रिग्स, शेफाली वर्मा, हरलीन देओल, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी कमालिनी (विकेटकीपर), श्री चरणी, वैष्णवी शर्मा।
 
 
 
 

Share This News :