Home > slider news,अपना मध्यप्रदेश,
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम घोषित, ग्वालियर की बेटी टीम में शामिल
महिला चयन समिति ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का एलान कर दिया है। भारत और श्रीलंका की महिला टीमों के बीच यह सीरीज 21 से 30 दिसंबर तक खेली जाएगी। वनडे विश्व कप में मिली खिताबी जीत के बाद भारतीय महिला टीम की यह पहली सीरीज होगी। इसके मुकाबले विशाखापत्तनम और तिरुवनंतपुरम में खेले जाएंगे। ये सीरीज अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारियों के लिए अहम है।ग्वालियर की बेटी वैष्णवी शर्मा को टीम शमिल किया है . वैष्णवी का चयन होने से ग्वालियर में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है .अंडर 19 में वैष्णवी ने अपना जलबा बिखेरा था .बतादें की वैष्णवी जानेमाने ज्योतिष डॉक्टर नरेंद्र शर्मा की बेटी हैं .