Home > खेल ,
कोहली-गायकवाड़ और मार्करम इस खास सूची में शामिल
भारत के दो और दक्षिण अफ्रीका के एक बल्लेबाज ने शतकीय पारियां खेलीं। मेजबानों की तरफ से ऋतुराज गायकवाड़ (105) और विराट कोहली (102) शतकीय पारियां खेलीं। वहीं, मेहमानों के लिए एडेन मार्करम (110) ने शानदार सैकड़ा जड़ा। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए वनडे मुकाबलों में यह तीसरा मौका है जब तीन बल्लेबाजों ने शतकीय पारियां खेलीं। इससे पहले 2015 में क्विंटन डिकॉक, फाफ डुप्लेसिस और एबी डिविलियर्स ने शतक लगाए थे। उससे पहले 2001 में जोहानिसबर्ग के मैदान पर हुई भिड़ंत में सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और गैरी किर्स्टन ने शतकीय पारियां खेलीं थीं।