Homeप्रमुख खबरे,slider news,अपना मध्यप्रदेश,
MP में दिखेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर, मंगलवार तक येलो अलर्ट; इन जिलों में गरज-चमक संग होगी बारिश

मध्य अरब सागर के ऊपर बने एक अवदाब के क्षेत्र व एक पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम विभाग ने अगले चार दिन तक मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। इस दौरान मंगलवार तक पश्चिमी व दक्षिणी मध्य प्रदेश के जिलों में पानी गिरने की संभावना ज्यादा है। शु्क्रवार के मौसम की बात करें तो IMD विभाग ने प्रदेश के बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, धार, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा जिलों में कहीं-कहीं वर्षा होने या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है। इसके अलावा शनिवार को राज्य के 24 जिलों, रविवार को 25 जिलों, सोमवार को 25 जिलों और मंगलवार को 15 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

 

अगले 5 दिन प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश की संभावना

24 अक्तूबर शुक्रवार के लिए मौसम विभाग ने प्रदेश के अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, पांढुर्णा और छिंदवाड़ा जिलों में कहीं-कहीं आंधी व गरज-चमक के साथ तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

 

25 अक्तूबर शनिवार के लिए मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के लगभग आधे निचले हिस्से के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान राज्य के झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, इंदौर, खरगोन, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, भोपाल, सीहोर, हरदा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, जबलपुर, सिवनी, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट और अनूपपुर जिलों में आंधी-तूफान व बिजली चमकने के साथ तेज बारिश की चेतावनी जारी की है।

 

26 अक्तूबर रविवार को भी प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश की संभावना की वजह से विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान विभाग ने रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, आगर-मालवा, उज्जैन, धार, बड़वानी, राजगढ़, शाजापुर, इंदौर, देवास, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, भोपाल, सीहोर, हरदा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिलो में आंधी-तूफान व गरज-चमक के साथ तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।

 

27 अक्तूबर सोमवार को विभाग ने प्रदेश के श्योपुर, गुना, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, आगर-मालवा, उज्जैन, धार, बड़वानी, राजगढ़, शाजापुर, इंदौर, देवास, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, सीहोर, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी और बालाघाट जिलों के लिए गरज-चमक व आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश की संभावना जताई है।

 

28 अक्तूबर मंगलवार के लिए विभाग ने प्रदेश के झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, इंदौर, खरगोन, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी और बालाघाट के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए इन जिलों में गरज-चमक व आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश की संभावना जताई है।

Share This News :