Homeप्रमुख खबरे,slider news,अपना मध्यप्रदेश,
अपहरण किया, मारा-पीटा फिर जबरन पिलाई पेशाब, मध्य प्रदेश से सामने आया दलित युवक के साथ बर्बरता का मामला

मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक दलित युवक के साथ अमानवीय बर्ताव का मामला सामने आया है। आरोप है कि तीन युवकों ने एक दलित ड्राइवर को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की, शराब पिलाई और जबरन पेशाब पिलाने की घृणित हरकत की। पीड़ित को गंभीर हालत में मंगलवार सुबह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले की जानकारी मिलते ही कलेक्टर करोड़ी लाल मीणा और एडिशनल एसपी संजीव पाठक अस्पताल पहुंचे और पीड़ित से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली।

ग्वालियर से अपहरण कर भिंड लाया गया पीड़ित

पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि वह पेशे से ड्राइवर है और पहले दतावली गांव के सोनू बरुआ की बोलेरो चलाता था। कुछ दिन पहले उसने काम छोड़ दिया था और ग्वालियर के दीनदयाल नगर स्थित अपने ससुराल में रहने लगा था। सोमवार रात सोनू बरुआ, दतावली निवासी आलोक पाठक और भिंड का छोटू ओझा ग्वालियर पहुंचे और उसे जबरन कार में बैठाकर सुरपुरा गांव ले आए।

गांव में की मारपीट और दी अमानवीय यातना

पीड़ित के अनुसार, तीनों ने सुरपुरा पहुंचते ही उसकी बेरहमी से पिटाई की, उसे जबरन शराब पिलाई और फिर पेशाब पीने के लिए मजबूर किया। जब उसकी हालत बिगड़ गई, तो आरोपी उसे वहीं छोड़कर फरार हो गए। बाद में पीड़ित ने किसी तरह फोन कर अपने परिजनों को सूचना दी, जिन्होंने उसे अस्पताल पहुंचाया।

Share This News :