Homeमनोरंजन ,slider news,
यादों में धर्मेंद्र: जब पीएम मोदी पराठे को लेकर धर्मेंद्र के दोस्त बने... निधन के बाद वीडियो देख नम हुईं आंखें

अभिनेता धर्मेंद्र के निधन ने पूरे देश को शोक में डूबो दिया है। 89 वर्ष की उम्र में इस फिल्मी दिग्गज का जाना भारतीय सिनेमा के एक बड़े युग का अंत माना जा रहा है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और धर्मेंद्र के बीच पराठों को लेकर जुड़ी एक पुरानी याद फिर चर्चा में आ गई है, जिसने दोनों के बीच बने विशेष जुड़ाव की झलक पेश की। यह याद उस दौर की है जब दोनों ने एक साथ नाश्ते की मेज पर समय बिताया और पराठों के स्वाद ने इस मुलाकात को बेहद यादगार बनाया।द मोदी स्टोरी एक्स हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया। इसमें धर्मेंद्र ने उस सुबह की बात याद की जब प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें अपने साथ नाश्ते पर बुलाया था। उन्होंने बताया कि मेज पर कई गुजराती व्यंजन थे, जैसे ढोकला, लेकिन सबसे केंद्र में गरमा-गरम पराठे रखे थे, जिनके स्वाद ने इस मुलाकात को खास बना दिया। धर्मेंद्र ने कहा कि पीएम मोदी ने उन्हें बताया था कि पंजाब में काम करने के दौरान उन्हें पराठे खाना बहुत पसंद हो गया था। पंजाब में तीनों वक्त पराठे आम तौर पर खाए जाते हैं और उसी दौरान यह स्वाद उन्हें बहुत भाया।

देशभर ने दी श्रद्धांजलि
धर्मेंद्र के निधन के बाद फिल्म जगत से लेकर राजनीति तक, हर क्षेत्र से लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। सोशल मीडिया पर लाखों लोगों ने उनकी यादें साझा कीं। उनके निभाए किरदार, फिल्मों के दृश्य और व्यक्तिगत किस्सों को याद करते हुए लोगों ने बताया कि कैसे धर्मेंद्र भारतीय सिनेमा के सबसे प्रिय चेहरों में से एक थे।

मोदी स्टोरी एक्स हैंडल के बारे में जानें
बता दें कि जनवरी, 2022 में एक्स हैंडल- @themodistory की पहल पीएम नरेंद्र मोदी की जीवन गाथा को सामने लाने के मकसद से शुरू की गई थी। इसके माध्यम से बीते लगभग 46 महीने में उन लोगों के नजरिए सामने लाए गए हैं जिन्होंने उनके जीवन की एक झलक देखी हो अथवा प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से प्रधानमंत्री के सात दशक से अधिक लंबे जीवन से जुड़े प्रसंगों के साक्षी रहे हों।

300 फिल्मों की विरासत
धर्मेंद्र का 65 वर्षों का करियर हिंदी सिनेमा की सबसे प्रतिष्ठित यात्राओं में से एक रहा। सत्यकाम से लेकर शोले तक, उन्होंने हर तरह की भूमिकाओं में अपनी छाप छोड़ी। एक्शन, रोमांस, कॉमेडी। हर शैली में उन्होंने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और करोड़ों दर्शकों का प्यार जीता। 89 वर्ष की उम्र में वह मुंबई के जुहू स्थित अपने घर में अंतिम सांसें लेकर चले गए। वह लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे और कई बार अस्पताल में भर्ती भी हुए।

प्रधानमंत्री मोदी ने व्यक्त किया गहरा दुख
अभिनेता के निधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए दुख व्यक्त किया। उन्होंने लिखा कि धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं रहे और उनके जाने से भारतीय सिनेमा का एक संपूर्ण युग समाप्त हो गया। मोदी ने कहा कि धर्मेंद्र बहुत बड़े और लोकप्रिय कलाकार थे, जिन्होंने हर किरदार में अपना जादू बिखेरा और लोगों के दिलों में अपनी विशेष जगह बनाई। पीएम मोदी की यह श्रद्धांजलि उनकी उस निजी लगाव को भी दर्शाती है, जिसकी झलक कई मौकों पर सामने आती रही है।

Share This News :