Homeअपना शहर,प्रमुख खबरे,खास खबरे,
नालों की सफाई की होती तो आज बाढ़ जैसे हालात नहीं बनते =पूर्व विधायक गोयल

ग्वालियर। आज सुबह क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के चलते हुरावली वैशली नदी का पानी खतरे के निशान पर पहुँच गया है । इस मौके पर क्षेत्र के पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल ने पहुँचकर हुरावली, शिव कॉलोनी, शीतला नगर का दौरा कर क्षेत्रवासियों एवं दुकानदारों को सचेत रहने के लिए कहा। श्री गोयल ने कहा कि आज शहर की सडकें, नदी, नाले काॅलोनियां जल मग्न हो गई हैं।निगम अधिकारियों की सजा ग्वालियर की जनता भुगत रही है। यदि नगर निगम ने समय रहते नदी, नालों, सीवर लाइनों की युद्ध स्तर पर सफाई की होती तो आज शहर के यह हालात नहीं बनते उन्होंने कहा कि हुरावली की वैषली नदी का पुल खतरे के निषान पर है । आज से ठीक एक वर्ष पूर्व 13 सितंबर 2024 को वैषली नदी पर आई बाढ आपदा में पुल ढह गया था। इसके बाद पुल निर्माण का टेंडर होग गया निर्माण कार्य का पूजन हो गया लेकिन पिछले एक वर्ष में हुरावली का पुल नहीं बन पाया। यह नगर निगम का कमाल है।

Share This News :